सोने की माला के नाम पर थमाया 13.60 लाख का नकली सोना


जबलपुर।
केंट थाने मेे मंडला के रहने वाले गल्ला व्यवसायी ने एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। युवको ने असली माला के नाम पर 13.60 लाख की नकली सोने की माला थमा दी और भाग गए।

केंट पुलिस ने बताया कि मंडला निवासी चंद्रमल सामतानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कृषि उपज मंडी मंडला में गल्ले का व्यवसाय करता है। 2 दिसंबर को उसकी दुकान में 2 व्यक्ति आये। कहने लगे वे मंडला में ठेकेदार के अंडर में रोड खुदाई का काम करते हैं। गड्डा खुदाई में सोने की मोतियों वाली माला मिली है। उसने कहा कि माला का एक मोती चैक कराओ। एक व्यक्ति ने अपने पास थैले में माला का एक मोती चैक करने के लिये दिया। उन्होंने चैक कराकर बताने के लिये कहते हुये वहां से चले गये। 11 दिसंबर को उन दोनों व्यक्तियों द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल करके मोती चैक कराने के संबंध में पूछे तो उसने कहा कि मोती सही है। उन्हौेंने बताया कि हमारा मंडला के रोड का काम खत्म हो गया ह,ै दोनों ने उसे 13 दिसंबर को जबलपुर आने के लिये कहा। वह अपने लड़के मुकेश सामतानी एवं सागर सामतानी के साथ जबलपुर आकर उनके द्वारा बताये स्थान सेंट अलायसेस के सामने आरसी ग्राउण्ड सदर जाकर मिले। उसने दोनों से कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक मोती उसने मंडला से चैक कराया था, जो सही था। उनके द्वारा पुनः 2 मोती दिये, जिन्हें मोतियों के ज्वेलर्स के यहां चैक कराने के बाद सही पाये गये। शाम लगभग 5 से 7 बजे के बीच मोतियों केा चैक कराने के बाद उसने दोनों व्यक्तियों सोने की मोतियों की माला वजनी लगभग 2 किलो की नगदी 13 लाख 60 हजार रूपये देकर ले ली। दोनों व्यक्ति आटो में बैठकर चले गये। वह सराफा बाजार में सोने की मोतियों की माला चैक कराया, जो सोने की माला नकली होना पाई गयी। उसने उक्त दोनों व्यक्तियों के मोबाइल पर कॉल किया, जो बंद आ रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post