पुलिस अधिकारियों के अनुसार मैहर के गुजरा टोल प्लाजा के पास देर रात तीन बजे के लगभग सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से मोटर साइकल सवार तीन युवक टकरा गए। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब अंकित सोधियां उम्र 28 वर्ष, दीपक कोल 26 वर्ष व नागेंद्र कोल 25 वर्ष रीवा से मजदूरी कर अपने गांव जमुना लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को खबर दी।
टैंकर के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की मौत-
ब्यावरा के सुठालिया क्षेत्र में सिरोंज नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। मृतकों की पहचान ग्राम सलेहपुर निवासी लखन पिता बापूलाल सौंधिया 35 वर्ष व ग्राम खानोटा निवासी भेरूसिंह पिता गंगाराम सौंधिया 50 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक टैंकर छोंड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है।
बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला-
छिंदवाड़ा में आज सुबह करीब सवा आठ बजे गांधीगंज निवासी शीलु माहेश्वरी उम्र 55 वर्ष अपने पति अतुल माहेश्वरी के साथ बाइक से नरसिंहपुर नाका रोड से गुजर रही थी। इस दौरान सड़क पर पड़ी कांक्रीट से बाइक का बैलेंस बिगड़ा और फिसल गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आटो की टक्कर से युवक की मौत-
खंडवा में देर रात सड़क हादसे ने खुशियों वाले घर में मातम बिखेर दिया। माता चौक से जेल रोड जा रहे एक बाइक सवार युवक को ऑटो ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बाइक सहित हवा में उछल गया। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।