दामाद की बाहों में चाचा ससुर ने ली अंतिम सांस


जबलपुर।
पनागर के मुड़िया गांव में रहने वाले एक दामाद की बाहों में चाचा ससुर ने अंतिम सांस ली। मामला था दुर्घटना का। दुर्घटना को देखकर वह घायल को देखने पहुंचा था, जहां देखा कि उसका चाचा ससुर घायल दशा में तड़फ रहा है। वह उन्हें अस्पताल ले गया, जहां अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में चाचा ससुर की मौत हो गई। पनागर चिकित्सालय में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पनागर पुलिस ने बताया कि बुधवार को सीएचसी पनागर में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस को मुड़िया निवासी धर्मेन्द्र पटेल ने बताया कि वह किसानी का काम करता है। बुधवार शाम लगभग 6-20 बजे वह डुंगरिया निवासी सतेन्द्र पटेल के साथ मुड़िया नेशनल हाईवे वायपास पनागर में शेलू पटेल की चाय नास्ता की दुकान में बैठा था। शेलू पटेल की दुकान मातेश्वरी ढाबा के बाजू से है। उसी समय मातेश्वरी ढाबा के सामने रोड़ तरफ से एक्सीडेंट होने की आवाज आने पर सतेन्द्र पटेल एवं अन्य लोगों के साथ जाकर देखा। ग्राम कोहना निवासी मिलन पटेल, जो उसके चाचा ससुर हैं। उन्हें हाथ-पैर एवं शरीर में चोटें थी।ं उन्हें उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पनागर ले गये, जहां डाक्टर ने चैक कर उसके चाचा ससुर मिलन पटेल को मृत घोषित कर दिया था। 

अन्य मामले में बरेला चौकी पुलिस ने बताया कि सालीवाड़ा निवासी राखी बर्मन ने सूचना दी कि बुधवार शाम लगभग 4 बजे उसका जेठ मुकेश बर्मन शराब के नशे में घूम रहा था। अपने सिर में ईंट मार रहा था। हम लोगों से विवाद कर रहा था। हम लोग चौकी में रिपोर्ट लिखाकर घर पहुंचे तो देखा जेठ मुकेश खुले कमरे में लेंटर की रॉड से चुनरी के फंदे पर लटक रहा है। उसकी मौत हो चुकी थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post