4000 हजार की दी लालच और हड़पे एक लाख, एफआईआर


जबलपुर।
साइबर क्राइम से अलर्ट करने के बाद भी लोग जालसाजों के जाल में फंस रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोहलपुर में बुधवार को सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को उसके खाते में चार हजार रूपए डालने की लालच दी गई। वह व्यक्ति लालच में आ गया और ओटीपी बताते ही उसके खाते से एक लाख रूपए निकल गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि दक्षिणी मिलौनीगंज में रहने वाले मुकुल केशरी ने लिखित शिकायत की है कि 16 दिसंबर को लगभग 1-54 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से कॉल आया। दूसरी ओर से बताया कि आपका रिवार्ड आर्डर प्वाइंट खाते में 4 हजार रूपये डालना है। आपके पास ओटीपी नम्बर आया होगा। ओटीपी नम्बर बताने के लिये कहा, तो उसने कॉल करने वाले धारक को ओटीपी नम्बर बता दिया। ओटीपी बताने के तुरंत बाद उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से एक लाख रूपये निकल गये। उसने तत्काल उक्त मोबाइल नम्बर पर कॉल किया तो वह बंद आ रहा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post