साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 स्क्वॉड का ऐलान, रिंकू सिंह बाहर

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. दो दिसंबर की शाम रायपुर में हुई बीसीसीआई की बैठक में 15 खिलाडिय़ों के नाम पर मुहर लगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्क्वॉड से रिंकू सिंह का नाम गायब है. यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज के नाम पर भी विचार नहीं किया गया.

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा टीम में बरकरार हैं. इंजरी से लौट रहे हार्दिक पंड्या को भी जगह मिली है. रिंकू सिंह को टीम से बाहर क्यों किया गया, इसकी कोई खास वजह नहीं बताई गई है. शायद गौतम गंभीर की कोचिंग और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की ऑलराउंडर्स पर दांव लगाने की रणनीति रिंकू के खिलाफ चली गई. स्क्वॉड में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जबकि अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय दल

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख जगह

पहला टी-20 9 दिसंबर कटक

दूसरा टी-20 11 दिसंबर मुल्लांपुर

तीसरा टी-20 14 दिसंबर धर्मशाला

चौथा टी-20 17 दिसंबर लखनऊ

पांचवां टी-20 19 दिसंबर अहमदाबाद

शुभमन गिल की जगह फिटनेस पर निर्भर

स्क्वॉड में भले ही शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बरकरार रखा गया हो, लेकिन टीम में उनकी जगह फिटनेस के आधार पर ही बनेगी. गर्दन की चोट से उबर रहे गिल सीरीज में तभी नजर आएंगे जब वह खुद को खेलने लायक समझें. गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण वह गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट और मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाए. बोर्ड ने एक बयान में कहा कि गिल की भागीदारी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से उनकी फिटनेस पर मिलने वाली मंजूरी पर निर्भर करेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post