प्लास्टिक माफिया पर ननि का एक्शन: गोदाम में छिपा 200 बोरी पॉलीथिन का जखीरा जब्त, जुर्माना भी ठोंका,देखें वीडियो


जबलपुर।
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जबलपुर नगर निगम ने मंगलवार को एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर (चंडाल भाटा) में दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा बरामद किया। इस कार्रवाई से अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

गोदाम में छिपा था अवैध स्टॉक, टीम ने मारा छापा


स्वास्थ्य विभाग को पुख्ता सूचना मिली थी कि चंडाल भाटा के नट बस्ती स्थित 'दीपक रोड लाइंस' के गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन को अवैध रूप से छिपाकर रखा गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के दल ने गोदाम पर छापा मारा। तलाशी के दौरान अधिकारियों के भी होश उड़ गए जब गोदाम के भीतर से लगभग 200 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई। इस स्टॉक को शहर के विभिन्न हिस्सों में खपाने की योजना थी, जिसे नगर निगम ने समय रहते विफल कर दिया।

पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर 1 लाख का स्पॉट फाइन

​नगर निगम ने न केवल अवैध स्टॉक को जब्त किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित पक्ष पर 1 लाख रुपये का स्पॉट फाइन भी लगाया। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा सहित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज व अर्जुन यादव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनंत दुबे व राधा पवार, किशन दुबे और दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post