एमपी बोर्ड परीक्षा: 20 फरवरी से शुरू होंगे 5वीं-8वीं के पेपर, जमीन पर बैठकर परीक्षा देने पर रोक


परीक्षा का शेड्यूल जारी: SCERT और NCERT दोनों पैटर्न पर होंगे पेपर

जबलपुर। जबलपुर सहित प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी तक, जबकि 8वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे की एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।परीक्षा के अंक विभाजन की बात करें तो प्रत्येक विषय का मुख्य प्रश्न पत्र 60 अंकों का होगा। इसके अतिरिक्त 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के लिए रखे गए हैं, और बाकी 20 अंक छात्र के तिमाही व छमाही परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर (अधिभार) दिए जाएंगे। स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे आंतरिक मूल्यांकन और छमाही परीक्षाओं का डेटा जनवरी तक पोर्टल पर अपडेट कर दें, जबकि ऑनलाइन अंक प्रविष्टि की अंतिम तिथि 5 फरवरी तय की गई है।

पाठ्यक्रम चयन और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था

​परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर स्पष्ट किया गया है कि सरकारी स्कूलों में SCERT पाठ्यक्रम लागू रहेगा। निजी स्कूलों के लिए विकल्प दिया गया है कि यदि वे NCERT की भाषा पुस्तकें पढ़ा रहे हैं, तो वे उसी के आधार पर परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए स्कूलों को पोर्टल पर सही विकल्प का चयन करना अनिवार्य है।

डीपीसी को सख्त हिदायत

​राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया है। विभाग का सख्त निर्देश है कि किसी भी केंद्र पर बच्चे जमीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देंगे। चूंकि प्रदेश के करीब 67 हजार स्कूलों में फर्नीचर का अभाव है, इसलिए जिला समन्वयकों को केवल उन्हीं स्कूलों को केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं जहाँ टेबल-कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही केंद्रों पर बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post