कटनी में स्कूली बस-ट्रक भिड़ंत, 19 छात्र घायल, एक गंभीर, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

कटनी. एमपी के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवारा ग्राम के पास आज 23 दिसम्बर मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर एक स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 19 बच्चों में से एक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया।

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे किड्स केयर निजी विद्यालय की बस विलायत कला ग्राम से बच्चों को लेकर कटनी जा रही थी। धनवारा ग्राम के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी10 बीएस 8292 ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी और राहगीर मदद के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने बस में फंसे सभी 19 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

1 बच्चा गंभीर, ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

हादसे में एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार जारी है। दुर्घटना स्थल पर लंबे समय से सड़क रखरखाव का कार्य चल रहा है और पूर्व में भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने  एनएचएआई के ठेकेदारों पर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post