प्रियांशु और सार्थक ने जीते गोल्ड मैडल, 16वीं नेशनल WFSKO ओपन कराटे चैम्पियनशिप

 

जबलपुर । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 16वीं नेशनल WFSKO ओपन कराटे चैम्पियनशिप में शहर के दो खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दो गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। जानकारी अनुसार कैंटोमेंट मॉडल हाई स्कूल सदर में अध्ययनरत प्रियांशु बावरिया एवं आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर 2 के छात्र सार्थक बावरिया ने 16वीं नेशनल WFSKO ओपन कराटे प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल और संस्कारधानी का नाम रौशन किया है। प्रियांशु अखिल भारतीय पासी समाज के जिला कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र बावरिया के सुपुत्र हैं। इस उपलब्धि पर स्कूल एवं अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post