जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 23 दिसंबर 2025 को जबलपुर की आठों विधानसभाओं के मतदान केंद्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यह पुनरीक्षण 1 जनवरी 2026 की पात्रता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। आम नागरिक अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर सूची का अवलोकन कर सकते हैं और सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य तिथियां और जानकारी
- प्रकाशन: मंगलवार, 23 दिसंबर (सुबह 11 बजे)।
- दावा-आपत्ति: नागरिक अपनी आपत्तियां या नाम जुड़वाने के आवेदन 22 जनवरी 2026 तक जमा कर सकते हैं।
- निराकरण: प्राप्त आवेदनों का निपटारा 14 फरवरी तक किया जाएगा।
- अंतिम प्रकाशन: मतदाता सूची का अंतिम रूप 21 फरवरी 2026 को जारी होगा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते के अनुसार, बैठक में प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन, दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया और अंतिम प्रकाशन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
