बताया गया है कि मैहर के ग्राम बरहिया के समीप ही डामर प्लांट का एक रोड रोलर गांव के अंदर से गुजर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और रोड रोलर सीधे रज्जू व गुड्डा खान मकान में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान ढह गया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मलबा हटाकर घर के अंदर फंसी नाबालिग को बाहर निकाला। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा, यहां तक कि उन्होने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं घायल बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाए जहां उसका इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम बरहिया के सरपंच रहीश खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।