छत के रास्ते घुसे चोर,लाखों का माल लेकर रफूचक्कर, देखें वीडियो




चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल

जबलपुर। शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र के सागर कॉलोनी से सामने आया है, जहां चोरों ने छत के रास्ते एक सूने मकान में धावा बोलते हुए कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर कॉलोनी निवासी एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांझी गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए और अलमारी व अन्य सामान को खंगालते हुए घर में रखे सोने-चांदी के बेशकीमती जेवरात और नगद राशि लेकर फरार हो गए। जब परिवार वापस लौटा तो घर का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर, गश्त पर उठे सवाल

घटना के बाद मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज सामने आया है, जिसमें संदिग्ध चोर नजर आ रहे हैं। फुटेज में चोर रात के समय इलाके में घूमते और छत की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद वारदात को अंजाम दिया जाना पुलिस गश्त की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर संजीवनी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और लगातार हो रही चोरियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post