रेलवे पुल नंबर 3 के पास गांजा समेत दो पकड़ाए, देखें वीडियो



जबलपुर।
रेलवे पुल नंबर तीन के पास गांजा के साथ दो युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब दस किलो गांजा बरामद किया है।

ओमती पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुल नम्बर 3 के पास 2 लड़के बैग में गांजा लेकर डिलेवरी देने आने वाले है।ं ओमती पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान रेल्वे पुल नम्बर 3 के पास दबिश दी। पुल नम्बर 3 के पास चर्च की बाउण्ड्री के बाहर फुटपाथ पर गोरखपुर निवासी सूरज रजक उर्फ दक्ष और हनुमानताल निवासी लवकुश शिवहरे को पकड़ और उनके नीले रंग के बैग को खोलकर देखने पर सेलो टेप से चिपके 5 पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। पुलिस पूछताछ कर रही है कि गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post