ट्रक-बुलेरो में आमने-सामने से हुई भिड़ंत, एक की मौत, 11 घायल

 

मंडला। एमपी के मंडला स्थित ग्राम समनापुर नैनपुर में आज शाम 5 बजे के लगभग ट्रक-बुलेरों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोगों को चोटें आई है, जिसमें 4 घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

                             पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंडला की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 22 बीए 1322 जब ग्राम समनापुर नैनपुर से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से आए ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीए 5549 से भिडं़त हो गई। दोनों वाहनों में आमने सामने से हुई भिडं़त में बुलेरों के परखच्चे उड़ गए, हादसे में बुलेरो सवार लोगों के शरीर पर चोटें आई। जिन्हे उपचार के लिए नैनपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने एक घायल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं चार घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बोलेरो में सिवनी के ग्राम मालनवाड़ा के निवासी सवार थे। ट्रक में अनाज की बोरियां लदी हुई थीं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गयाए जबकि ट्रक क्लीनर घायल बताया जा रहा है। वाहनों की भिड़ंत के कारण नैनपुर-मंडला मार्ग पर जाम लग गया था। नैनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहनों को हटाकर मार्ग को सुचारु कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


Post a Comment

Previous Post Next Post