सतना. एमपी के सतना में 108 एंबुलेंसके चालक ने जिला अस्पताल में घायल मरीज के परिजन से एंबुलेंस धुलवाई गईं. जिला अस्पताल गेट पर मरीज के परिजन द्वारा एंबुलेंस की साफ सफाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एंबुलेंस संचालक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया और उसके बाद कार्रवाई की बात कही है.
बताया जाता है कि सतना जिले के जिला चिकित्सालय में एक घटनाक्रम सामने आया है. जहां एक मरीज के द्वारा एम्बुलेंस के बाहर उल्टी करने के दौरान उसके छीटें गाड़ी में पड़े थे. आरोप है कि, एंबुलेंस चालक ने मरीज के परिजन से बाल्टी से पानी डलवाकर उल्टी के छीटें को साफ कराया गया. वहीं पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
परिजन से धुलवाई गंदगी
लोगों का कहना है कि मरीज अपने परिजन का इलाज कराने के लिए आया लेकिन उनके परिजन से पहले एंबुलेंस करवाया गया, यह बेहद ही शर्मनाक है. जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले के रामनगर कस्बे के रहने वाले कमलेश रावत का ट्रैक्टर की ठोकर लगने से पैर टूट गया था. उसे रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया था. जहां से मरीज को 108 एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनएस 2488 से सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था.
बाल्टी से एंबुलेंस धोती दिखी महिला
इस दौरान बीच रास्ते में मरीज को अचानक उल्टी आई और एंबुलेंस के खिड़की से बाहर मरीज ने उल्टी की. जिससे उल्टी के छींटे एंबुलेंस में पड़े थे और फिर क्या था, एंबुलेंस चालक ने मरीज के परिजन से कहा आप यह उल्टी को साफ करिए. मजबूरन घायल कमलेश रावत के परिजन को एंबुलेंस को साफ करना पड़ा. मरीज की पत्नी अंजू ने बताया कि, हम इलाज के लिए पति को अस्तपाल ला रहे थे, तभी उनको उल्टियां होने लगी. उन्होंने एंबुलेंस के बाहर उल्टी की लेकिन छींटे एंबुलेंस पर लग गए थे. चालक ने कहा सफाई कर दो, मजबूरन पानी से एंबुलेंस धोना पड़ा.
नोटिस जारी, मांगा जवाब
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शुक्ला ने कहाकि मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसमें एक महिला एंबुलेंस की सफाई करते दिखाई दे रही है. इस मामले में एंबुलेंस संचालक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. क्योंकि यह मरीज के परिजन की जिम्मेदारी नहीं है. इस मामले पर जो भी तथ्य सामने आएंगे इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
