निगरी में 100 बीमार, पूर्व विधायक ने किया दौरा, सरकार पर लापरवाही का आरोप, देखें वीडियो



जबलपुर।
बरगी के निगरी गांव में दूषित पानी से 100 लोगों के बीमार होने के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय यादव ने मौके का दौरा किया। पूर्व विधायक ने लोगों से मुलाकात की और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल भवन तैयार होने के बाद वहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं जुटाई गई है, जिससे लोगों को त्वरित उपचार नहीं मिल सका।


पूर्व विधायक को ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से पेयजल में गंदगी और दुर्गंध आ रही थी, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी। स्थिति गंभीर होने पर बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त सहित अन्य जलजनित रोगों से पीड़ित होते चले गए।

संजय यादव ने मौके पर कहा कि बरगी क्षेत्र के लिए उनके कार्यकाल में 30 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत कर बनवाया गया था, लेकिन आज उसमें एक भी डॉक्टर पदस्थ नहीं हो सका। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई 35 लाख रुपये की एंबुलेंस उपयोग में न आने से जंग खा रही है, जबकि लोगों को इलाज के लिए यहां.वहां भटकना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post