शेयर मार्केट हुआ धड़ाम, निवेशकों के 1 दिन में ही 8 लाख करोड़ स्वाहा

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,102.69 पर और निफ्टी 225.90 अंक या 0.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,960.55 पर था।

करीब सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी इंडिया डिफेंस (3.68 प्रतिशत), निफ्टी रियल्टी (3.53 प्रतिशत), निफ्टी पीएसयू बैंक (2.81 प्रतिशत), निफ्टी मीडिया (2.73 प्रतिशत), निफ्टी पीएसई (2.10 प्रतिशत) और निफ्टी मेटल (1.92 प्रतिशत) सबसे ज्यादा गिरने वाले सूचकांक थे। सेंसेक्स पैक में बीईएल, इटरनल (जोमैटो), ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एसबीआई, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे। टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक गेनर्स थे।

निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

शेयर बाजार में आई इस गिरावट की वजह से निवेशकों को भी काफी मोटा नुकसान हुआ है। निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप पर डिपेंड करता है। आंकड़ों को देखें तो शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, तब बीएसई का मार्केट कैप 4,70,96,826.75 करोड़ रुपए था। जोकि सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4,63,01,207.86 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप को 7,95,618.89 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

क्यों गिरा शेयर बाजार?

मार्केट्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे ये बड़े कारण रहे। पहला, विदेशी निवेशकों की ओर लगातार बिकवाली से शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। दूसरा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को आने वाली पॉलिसी नतीजों से पहले भी निवेशक जोखिम से बचते दिखे। तीसरा, भारतीय रुपये में लगातार कमजोरी जारी है। सोमवार को रुपया 16 पैसा गिरकर 90.11 प्रति डॉलर पर आ गया। चौथा, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 0.13 प्रतिशत बढ़कर 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1,106.50 अंक या 1.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,488.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 456.10 अंक या 2.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,051.65 पर था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 950 शेयर हरे निशान में; 3,348 शेयर लाल निशान में और 187 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post