ग्रॉसरी व्यापारी ' आशीष महोबिया ' से 10 बोरी अमानक पॉलीथीन जब्त, 1 लाख रूपये का स्पॉट फाइन


आधारताल, शोभापुर रोड पर था भंडारण

जबलपुर। शहर में अमानक पॉलीथिन के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद नगर निगम ने सोमवार को अधारताल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के अमले ने अमानक पॉलीथिन जब्त की है और पॉलीथिन रखने वाले ग्रॉसरी व्यापारी पर एक लाख रूपए का जुर्माना ठोका। 

निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर शहर में अमानक पॉलीथिन के उपयोग और भंडारण पर नगर निगम द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। टीम ने बताया कि सोमवार को आधारताल शोभापुर रोड स्थित एक ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की गई। मौके पर आशीष महोबिया के पास भारी मात्रा में अमानक पॉलीथिन पाई गई। निगम की टीम ने आशीष पर 1 लाख रूपये का स्पॉट फाइन लगाया। अवैध रूप से संग्रहित की गई लगभग 10 बोरी अमानक प्रकार की पॉलीथिन को भी जब्त किया। ​निगम की टीम में अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज, अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, सीएसआई रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post