कोटा. माइलेज (किलोमीटर भत्ते) की दर में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर देश भर के रनिंग स्टाफ ने आज 17 नवम्बर सोमवार को आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के आवाहन पर भारतीय रेल की सभी लॉबी में जोरदार प्रदर्शन किया ।
एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी मेंबर और एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ते की दर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने पर सभी भत्तों की दरों को 01.01,2024 से 25 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है, लेकिन रनिंग स्टाफ जिसने लोको इंस्पेक्टर, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर शामिल है, उनको मिलने वाले माइलेज यानी किलोमीटर भत्ते की दर को अभी तक नहीं बढ़ाया गया है, जिससे देशभर के रनिंग स्टाफ में रोष व्याप्त है।
आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन की सहायक महामंत्री और यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव भी लगातार इस विषय को चेस कर रहे है लेकिन सरकार लगातार इसमें ढीला रवैया अपनाकर देरी कर रही है जिससे प्रत्येक रनिंग स्टाफ को हर माह काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही मे 6/7 नवम्बर को कोलकाता में संपन्न हुई, आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन की वर्किंग कमेटी में निर्णय लिया गया था कि इस विषय पर सरकार के नकारात्मक रवैए के खिलाफ भारतीय रेल की सभी लॉबी में रनिंग स्टाफ 17 नवम्बर को प्रदर्शन कर अपनी मांग के समर्थन में एकजुट होगा। महामंत्री कॉम मुकेश गालव की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज कोटा मंडल की कोटा और गंगापुर लॉबी में भी सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर रनिंग स्टाफ ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की।कोटा लॉबी में हुए रनिंग स्टाफ के इस विशाल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व और संचालन लोको शाखा सचिव कॉम आई डी दुबे ने किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान रनिंग स्टाफ को लोको शाखा के किशन गोपाल मीणा, भूदेव सिंह, नरेंद्र शर्मा, संदीप कोरपाल , दीन बंधु मीणा, रवींद्र मीणा तथा ट्रेन मैनेजर शाखा के विकास सेन और रघुवीर सिंह ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी इस मांग को अविलंब पूरा किया जाए और 01 जनवरी 2024 से भुगतान किया जाए, अन्यथा देश भर का रनिंग स्टाफ एक होकर रेल का चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
प्रदर्शन के अन्त में लोको शाखा कार्यकारी अध्यक्ष कॉम मस्तराम जाट ने उपस्थित रनिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया। आज कोटा मेरे हुए इस प्रदर्शन में लोको शाखा पदाधिकारी महेश शर्मा, प्रशांत भारद्वाज, विजय कुमार, लोकेश एम, शैलेश सहित विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा, संजय, मनोज हाडा, नरेश कुमार, रविन्द्र धाकड़, बच्चू सिंह मीणा, टीकम शर्मा, सुनील मालव, दिनेश तेजवानी, विनय वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, पी डी त्रिपाठी, शैलेश शर्मा, लोकेश मालव, अरविंद, दिनेश पाटीदार, कमलेश मीणा, नरेश राठौर, राजेश जौहरी, हर गोविन्द मीणा, राकेश, अशोक सेन, रघुवीर मालव, ललित मीणा सहित 200 से अधिक रनिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी प्रकार गंगापुर लॉबी में मंडल उपाध्यक्ष कॉम नरेंद्र जैन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजित हुए जिसमें रघुराज सिंह, नदीम, महेश मीणा, मुकेश मीणा, अरुणा गुप्ता सहित सौ से अधिक रनिंग स्टाफ उपस्थित रहा।।

