सड़क दुर्घटना में वन रक्षक की मौत, पैर कटकर अलग हुआ, डिप्टी रेंजर गंभीर


जबलपुर।
कुंडम के कुडे हरदुली और सातमझिर के बीच रविवार रात सड़क दुर्घटना में वन रक्षक की मौत हो गई है। एक्सीडेंट में उसका दाहिना पैर कटकर शरीर से अलग हो गया था। घटनास्थल पर डिप्टी रेंजर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल भेजा है।

कुंडम पुलिस ने बताया कि सीएचसी कुण्डम में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था। मौके पर सोठी गांव के लोक सिंह कडोपे ने बताया कि वह खेती किसानी करता है। उसका सबसे छोटा भाई अघनू सिंह कडोपे वन विभाग में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है। उसका भाई अघनू ंिसंह झिरिया बीट में डियूटी करता था। 16 नवम्बर को शाम लगभग 7 बजे कुडे हरदुली और सातमझिर के बीच भाई अघनू सिंह का रोड एक्सीडेंट होेने की सूचना मिली थी, जिससे वह घटनास्थल पर गया था। मोके पर जाकर देखा उसका भाई अघनू सिंह घायल अवस्था में पड़ा था। उसका दाहिना पैर शरीर से अलग हो गया था। भाई के साथ डिप्टीरेंजर एएसएल राजपूत भी घायल अवस्था में पड़े थे। काफी भीड़ लगी थी। दोनों घायलोें केा उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी कुण्डम लेकर आये, जहां से एसएल राजपूत को उपचार को जबलपुर रेफर कर दिया। उसके भाई अघनू सिंह कडोपे की जांच कर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस दुर्घटना के बारे में छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post