पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ओसीएम में हर रोज की तरह करीब डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष कोल माफियाओं के लिए अवैध खनन कर रहे थे। इसी दौरान खदान की ढलान अचानक टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर मजदूर दब गए। घायलों की पहचान रिजवान खान, कुणाल कोचे, शादाब खान व सायना खान के रूप में हुई है। महिला मजदूर सायना खान के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल रिजवान खान की नाजुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे नागपुर रेफर किया है। कुणाल और शादाब को छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि महिला सायना का इलाज परासिया अस्पताल में चल रहा है। मामलें में पुलिस का कहना है कि घायलों के कथनों के बाद अवैध खनन कराने वाले कोल माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि बड़कुही ओसीएम कई सालों से बंद है, लेकिन यहां अवैध खनन का सिलसिला थम नहीं रहा। कोल माफिया मजदूरों से जोखिम भरे तरीके से खनन कराते हैंए जिससे ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।