बिलासपुर हादसा : रेलवे का एक्शन, सीनियर डीईई (ऑपरेशनल) को पद से हटाया, फोर्स लीव पर भेजा

बिलासपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के गतौरा-लालखदान सेक्शन में 4 नवंबर को हुए रेल हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। 

प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर रेलवे ने सीनियर डीईई (वरिष्ठ विद्युत अभियंता ऑपरेशनल मसूद आलम को पद से हटाकर लंबी छुट्टी (फोर्स लीव) पर भेज दिया है। यह कार्रवाई साइको पास न होने वाले लोको पायलट को मेमू ट्रेन में ड्यूटी देने की लापरवाही पर की गई है। उनकी जगह वरिष्ठ विद्युत अभियंता (कर्षण) विवेक कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post