छात्रावास से स्कूल तक बदहाली और मुश्किलें

 


 मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक साथ मांगे सभी विभागों से जवाब,जनहित की शिकायतों पर आयोग सख्त,अधिकारियों से  प्रतिवेदन तलब

जबलपुर।मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जबलपुर शहर से जुड़े कई जनहित मामलों पर गंभीर रुख अपनाया है। क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फुरकान मिर्ज़ा ने बताया कि विभिन्न विभागों से मिलने वाली शिकायतों के आधार पर आयोग ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच करने और तय समय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं।

-आदिवासी छात्रावासों की दयनीय स्थिति

शहर के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावासों में अव्यवस्था की शिकायतें मिलने पर आयोग ने कड़े निर्देश दिए हैं। कमरों में सीलन, बिस्तरों की खराब हालत, पानी रिसने, शौचालयों की दुर्दशा जैसी समस्याओं की पुष्टि होने पर आयोग ने जनजातीय कार्य विभाग और जिला प्रशासन से सप्ताह भर में जवाब मांगा है। छात्रावास की स्थिति पिछले काफी समय से खराब बताई जा रही है।

-सफाई कर्मियों को चार महीने से वेतन नहीं

शहर के सफाई कर्मियों को चार माह से वेतन न मिलने की समस्या आयोग तक पहुंच चुकी है। कई सफाई कर्मचारी वित्तीय संकट के कारण अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हो रहे हैं। आयोग ने नगर निगम से पूछा है कि नियमित सफाई कार्य करवाए जाने के बावजूद कर्मचारियों को समय पर वेतन क्यों नहीं दिया गया। निगम आयुक्त को इस मामले में तत्काल स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

-स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बदहाल

शहर के एक प्रमुख स्कूल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल भवन के कमजोर हिस्सों से प्लास्टर गिरने और दीवारों में दरारें बनने की शिकायत के बाद आयोग ने शिक्षा विभाग और नगर निगम से संयुक्त जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बच्चों और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए इस मामले में दो सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन मांगा गया है।

-कृषि मंडी में फैली अव्यवस्था

शहर की सब्जी और कृषि उपज मंडी में लंबे समय से पानी की कमी, सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी और भीड़ प्रबंधन की समस्याएं बनी हुई हैं। मंडी में आने वाले किसानों और व्यापारियों ने इन स्थितियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने कृषि मंडी समिति और संबंधित विभागों को मंडी की स्थिति सुधारने और पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

-गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा और रोशनी की समस्या

गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा की कमी और रात में अंधेरे की शिकायतों पर भी आयोग ने संज्ञान लिया है। छात्राओं ने बताया कि परिसर में रोशनी कम है और इसके कारण रात के समय असुरक्षित माहौल बन जाता है। इसके अलावा आसपास सफाई की कमी और पानी भरने की समस्या भी बनी हुई है। आयोग ने जनसंपर्क, शिक्षा विभाग और नगर निगम से संयुक्त प्रतिवेदन की मांग की है।

-गलत इंजेक्शन लगाने के मामले में कड़ा रुख

स्वास्थ्य विभाग के अधीन एक अस्पताल में उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने की शिकायत आयोग तक पहुंची है। घटना के बाद मरीज को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आयोग ने अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन से तत्काल स्पष्टीकरण और जांच रिपोर्ट मांगी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post