जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में आज 14 नवम्बर शुक्रवार को अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के कर-कमलों से रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री रजनीकांत साहू वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, श्री राहुल जयपुरियार वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.), नितेश कुमार सोने मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 3 क्रिकेट मैच खेले गए
पहला मैच- टीआरडी विरुद्ध स्टोर विभाग
टॉस जीतकर टीआरडी विभाग ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। दीपक, अमित और विक्रम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 140 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी में स्टोर विभाग की टीम निर्धारित प्रदर्शन नहीं कर सकी और 83 रन से टीआरडी विभाग ने मैच जीत लिया।
दूसरा मैच- पर्सनल बनाम अकाउंट्स विभाग
अकाउंट्स विभाग ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। पर्सनल विभाग ने बल्लेबाजी करते हुए 106 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें सुमित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकाउंट्स टीम जल्द ही ऑलआउट हो गई और 47 रन से पर्सनल विभाग ने मैच अपने नाम कर लिया।
तीसरा मैच- एसएंडटी बनाम ऑपरेटिंग विभाग
एसएंडटी विभाग ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। ऑपरेटिंग विभाग की ओर से ओपनर बल्लेबाज़ शहजाद ने टूर्नामेंट की पहली 124 रन की शानदार सेंचुरी लगाई, जिसके बल पर टीम ने 189 रन का विशाल स्कोर बनाया। एसएंडटी विभाग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कम स्कोर पर सिमट गई और ऑपरेटिंग विभाग ने यह मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज के मैचों का संचालन एवं निर्णयकर्ता के रूप में कैलाश यादव, हसन अली, असलम अली, मनोज कुमार, रोशन यादव, रामदयाल सनोडिया एवं अन्य निर्णायकगण ने अपनी भूमिका निभाई।
