रेलवे स्कूल में बाल दिवस का आयोजन :उडऩे दो परिंदो को अभी शोख हवा में फिर लौटकर बचपन के जमाने नहीं आते

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित शाला डब्ल्यू. एस. ई. सी. में आज शुक्रवार 14 नवंबर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा महोदया श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा जी, उपाध्यक्षा डॉ. आभा रानी आनंद, उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता टेलर, सचिव श्रीमती मधु सिंह व विशेष अतिथि श्रीमती निकीता जयपुरियार व समिति की अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। 

इस उपलक्ष में शाला की शिक्षिकाओं द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका सभी छात्र-छात्राओं ने आनंद उठाया। किंडर गार्टन से लेकर कक्षा दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों को जीत स्काई प्लेनेटोरियम के माध्यम से 3ष्ठ वातावरण में पूरे ब्रह्मांड, विज्ञान, सोलर सिस्टम, चंद्रयान, सूर्य, पृथ्वी, विलुप्त प्राणी, से संबंधित जानकारी ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से दी गई जो मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक रही। 

इस मौके पर शाला प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी जी द्वारा प्रथम प्राधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा कही गई बातें याद कि गयी जिसके तहत बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी सेहत उर्जा से भरी होनी चाहिए इसलिए अच्छी शिक्षा, चिंतामुक्त जीवन एवं अच्छा पोषण उन्हे प्राप्त हो यही जरूरी है और हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों के लिए एक अच्छा वातावरण, अच्छा पर्यावरण का निर्माण करें इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति की अध्यक्षा महोदया व अन्य सदस्यों द्वारा प्रत्येक बच्चे को उसके नाम के साथ एक-एक पौधा वितरित किया गया व वर्तमान समय में प्रदूषण की वजह से वातावरण को नवनिर्मित करने की जरूरत है का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को वितरित पौधों की देखरेख ठीक उसी प्रकार करने बताया गया जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों की देखरेख करते हैं। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post