पमरे के जबलपुर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मेगा कैम्प का सफल आयोजन, बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने उठाया लाभ

जबलपुर. उमंग रेल सामुदायिक भवन, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में आज 14 नवंबर  को सभी विभागों के पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मेगा कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष कैंप का उद्देश्य पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने हेतु जागरूक करना तथा उन्हें सुविधा प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एकनाथ मोहकर प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा विशिष्ट अतिथिगण सुश्री मनजीत कौर प्रमुख वित्त सलाहकार, श्री कमल कुमार तलरेजा मंडल रेल प्रबंधक एवं श्री एस. डी. पाटीदार प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मुख्य अतिथिगण एवं विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा सेपलिंग प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार दीक्षित मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री नवीन लिटोरिया एवं श्री के. जी. गोस्वामी तथा बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।

कैंप में लाइव डिमोंस्ट्रेशन के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने की विस्तृत जानकारी दी गई। यह मेगा कैम्प प्रात: 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित रहा जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लेकर अपनी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रक्रिया पूर्ण कराई एवं आयोजन का लाभ उठाया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रवींद्र त्रिपाठी मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post