WCREU : रनिंग कर्मचारियों की मांगों को लेकर रेल मंडलों में प्रदर्शन आज

जबलपुर. रेलवे में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों के बकाया मुद्दों पर निर्णय में देरी होने पर 17 नवम्बर को देश व्यापी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, कोटा व भोपाल रेल मंडलों में भी एआईआर/डबलूसीआरईयू के आव्हान पर प्रदर्शन किया जाएगा। 

इस संबंध में डबलूसीआरईयू के महामंत्री का. मुकेश गालव ने बताया कि आयोजित विरोध प्रदर्शन में रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ते में वृद्धि, किलोमीटर भत्ते पर आयकर में छूट, नई गाडिय़ों के संचालन के लिए नए पदों के सृजन हेतु कैडर रिव्यू, नियम विरूद्ध 10 घण्टे से अधिक लगातार ड्यूटी के विरोध में सभी रनिंग क्रू लॉबियों पर कर्मचारी सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी पर यह प्रदर्शन होगा


Post a Comment

Previous Post Next Post