जबलपुर. रेल मंडल में जारी अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज वॉलीबॉल एवं क्रिकेट स्पर्धाओं के रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें विभागों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता- खेले गए वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैचों में निम्न परिणाम रहे
पहला मैच : मेक्निकल बनाम टीआरओ
टीआरओ टीम रही विजयी
दूसरा मैच : वाणिज्य बनाम कार्मिक विभाग
वाणिज्य विभाग विजयी रहा
तीसरा मैच (महिला वर्ग) -एसएंडटी बनाम टीआरओ
टीआरओ महिला टीम ने जीत दर्ज की
क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय दिवस : 16.11.2025)
आज कुल दो क्रिकेट मैच खेले गये
पहला मैच : टीआरएस एनकेजे बनाम वाणिज्य विभाग
वाणिज्य विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। असलम अली और प्रतेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 133 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में टीआरएस एनकेजे टीम निर्धारित प्रदर्शन नहीं कर सकी। वाणिज्य विभाग ने 33 रन से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच : मेक्निकल बनाम मेडिकल विभाग
मेक्निकल टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। राहुल और तुसीब के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम ने 146 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेडिकल टीम जल्द ही ऑलआउट हो गई। मेक्निकल विभाग ने मैच 123 रन से अपने नाम किया।
आज के मैचों में विशेष रूप से उपस्थित अधिकारी
श्री सुबोध विश्वकर्मा, मंडल खेलकूद अधिकारी, श्री प्रमोद बिसल सीडीओ, डॉ. अमरनाथ, श्री अनुज कुमार पाल सहायक संरक्षा अधिकारी
ये रहे निर्णायकगण
विक्रम जनसारी, कैलाश यादव, हसन अली, असलम अली, मनोज कुमार, रोशन यादव, रामदयाल सनोडिया एवं अन्य निर्णायकगण ने अपनी भूमिका निभाई।

