
इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन पर रविवार 16 नवम्बर की देर शाम करीब 7:30 बजे प्लेटफार्म नंबर-1 पर खड़ी कोयले से भरी एक मालगाड़ी के डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा। घटना से स्टेशन पर मौजूद यात्री और रेलवे कर्मचारी घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जाता है कि मालगाड़ी आमला से इटारसी होकर न्यू यार्ड की ओर जा रही थी। प्लेटफार्म नंबर-1 के सामने खड़े बॉक्स एन एस कोड वाले बोगी क्रमांक 24092415696 में भरे कोयले से धुआं उठता दिखाई दिया। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा, आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही इटारसी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। चूंकि बोगी प्लेटफार्म से थोड़ी दूरी पर खड़ी थी, इसलिए फायर ब्रिगेड का वाहन सीधे प्लेटफार्म पर नहीं पहुंच सका और टीम मालगोदाम की ओर से पहुंचने की कोशिश करती रही। इस बीच रेलवे कर्मचारी डिब्बे के आसपास की स्थिति पर नजर बनाए रहे और धुआं फैलने से रोकने की कोशिश की।
धुआं उठने के कारण की जांच
रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि मालगाड़ी में भरा कोयला जबलपुर भेजा जाना था। धुआं किन कारणों से उठा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। स्थिति नियंत्रित है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।