3 ट्रेनों में दबिश, 9 अवैध महिला वेंडरों को दबोचा

 


आरपीएफ व कॉमर्शियल स्टाफ ने प्लेटफार्म पर भी छापेमारी, हड़कम्प

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और कमर्शियल विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में बढ़ते अनधिकृत वेंडरों की शिकायतों के बाद टीम ने पूरे स्टेशन पर सख्त जांच की। अभियान के दौरान 9 अवैध महिला वेंडर पकड़ी गईं, जो बिना अनुमति के यात्रियों को खाद्य सामग्री बेच रही थीं।

-ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर एक-साथ छापेमारी

टीम ने एक साथ तीन ट्रेनों और स्टेशन के सभी छह प्लेटफॉर्म पर जांच की। टीम ने 12149 पुणे सुपरफास्ट,12167 बनारस–मुंबई सुपरफास्ट व11034 दरभंगा एक्सप्रेस पर धावा बोला। ये वेंडर प्लेटफॉर्म और कोचों में घूम-घूमकर ककड़ी, छुहारा और अन्य खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ी गईं। सभी को मौके से हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट भेजा गया।

-जांच दल में ये रहे शामिल

जांच दल में आरपीएफ  के आरक्षक पंकज सिंह,आरक्षक प्रवीण उपाध्याय,महिला आरक्षक सोनम रघुवंशी व साथ ही कमर्शियल विभाग का स्टाफ शामिल रहा।

-कई महिलाएं लंबे समय से थीं सक्रिय

गिरफ्तार महिलाओं ने अपना नाम सोनू केवट, सुधा केवट, साजन, अर्चना, रेणुका, सजनी, कृष्णा, सिमरती कुचबंदिया और रोशनी केवट बताया।टीम के अनुसार ये महिलाएं लंबे समय से अवैध वेंडिंग में सक्रिय थीं और यात्रियों से मनमाना भाव लेकर सामान बेचती थीं। पकड़ी गई सभी महिलाओं के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी किए जाएंगे ताकि प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडिंग रोकी जा सके,खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता बनी रहेव यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post