बताया गया है कि सागर कलेक्टर संदीप जीआर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने के बाद लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं मामले की शिकायत मिलने पर साइबर सेल जांच कर रही है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कलेक्टर संदीप जीआर का कहना है कि फर्जीै आईडी लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है या पैसों की मांग की जा सकती है। ऐसे किसी भी संदेश या रिक्वेस्ट पर विश्वास न करें। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपरिचित प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। किसी प्रकार का ऑनलाइन लेन.देन भी न करें। यदि ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल को करें। गौरतलब है कि संदीप जीआर पूर्व में जबलपुर में एडीशनल कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके है।