रांझी में पकड़े गए शातिर लुटेरे, लूट की वारदातों को खुलासा, मोटर साइकल मांगकर करते रहे घटना

 


जबलपुर। रांझी पुलिस ने ऐसे दो लुटेरों को पकड़ा है जो दस मिनट के लिए मोटर साइकल मांगकर लूट की वारदातों को अंजाम देते रहे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लुटेरों से क्षेत्र में हुई दो वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस को इनके तीसरे साथी की तलाश है जो लूट की वारदातों में शामिल रहा।

घटना क्रमांक 01-

मटामर खमरिया निवासी राहुल रजक उम्र 30 वर्ष सेंटिंग का काम  करता है 3 सितम्बर को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो सीडी डीलक्स से सेटिंग की पटिया लेने मटामर से रांझी जाने निकला। रास्ते मेंं तीन अज्ञात लड़क ो ने रोककर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करके बाद आरोपियों ने राहुल की जेब से 5 हजार रुपए छीने और जंगल के रास्ते भाग निकले थे। 

घटना क्रमांक 02-

तुलसी नगर रांझी निवासी रामकली रजक उम्र 78 वर्ष दो दिन पहले घर के सामने कुर्सी पर बैठी रही। दोपहर 12 बजे के लगभग बड़ा पत्थर सरस्वती स्कूल तरफ से मोटर सायकल में 2 लडकों ने आकर बांस का टुकड़ा मांगा। रामकली नके मना करने पर एक लड़के ने गले में पहनी सोने की चैन छीनी। वृद्धा ने विरोध किया तो झटके से चैन व कान के टाप्स छीनकर भाग निकले। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने पीछा किया लेकिन दोनों लुटेरे भाग निकले।  पुलिस गिरफ्त में आरोपी-  

-मनीष पिता राजेश बिरहा उम्र 36 वर्ष निवासी गोराबाजार 

मोहन उर्फ चोटी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी 

आरोपियों से बरामद माल-

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन वजनी 06 ग्राम, एक कान की सोने की झुमकी वजनी 05 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर साईकिल एमपी 20 जेड यू 4558 जब्त की है। 

लुटेरों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

लुटेरों को पकडऩे में टीआई उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव, प्रधान आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुरुषोत्तम अहिरवार, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा, सायबल सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, आरक्षक अजय सिंह मरावी की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post