ट्रक के कुचलने से बाइक सवार किशोरी की मौत, नानी के घर जाते वक्त हादसा..!
byKhabarAbhiTak-
0
उमरिया। एमपी के उमरिया स्थित नौरोजाबाद हाइवे पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब मोटर साइकल से गिरी किशोरी को सामने से आए ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में किशोरी के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब किशोरी बाइक से अपनी नानी के घर जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार किशोरी ग्राम डेल्हा सरला नगर से मोटर साइकल से अपनी नानी के घर जाने निकली। जब वह नौरोजाबाद हाइवे से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान किशोरी अनियंत्रित होकर मोटर साइकल से गिर गई, तभी उमरिया से पाली की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने कुचल दिया। हादसे में किशोरी के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।;डच्2र्0च्1421द्ध सामने से आया और लड़की को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोरी को ट्रक के नीचे आते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। सभी लोग दौड़कर पहुंच गए, लेकिन उस वक्त तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना को लेकर परिजनों में शोक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।