पुलिस को खबर मिली कि शाम को इनामी आरोपी शीतला माता मंदिर के पास है और भागने की फिराक में है। जिसपर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिन्हे पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गैंगस्टर रिंकू कमरिया गैंग के बदमाश 26 वर्षीय छोटू उर्फ सत्येंद्र कमरिया, 29 वर्षीय कालू उर्फ जितेंद्र यादव, 21 वर्षीय चेतन उर्फ अभय पांडे, 21 वर्षीय प्रियांशु पुत्र मोहन दुबे निवासी कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर हुई है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सभी आरोपियों को पैदल-पैदल घटना स्थल तक ले गई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि विजय प्रताप सिंह निवासी शिव नगर घोसीपुरा ने थाना ग्वालियर में रिपोर्ट थी कि हाकिम पाल दोनों हजीरा चौराहा से रात्रि में अपने घर घोसीपुरा जा रहा थाए जैसे ही वह मिर्जापुर मस्जिद के पास पहुंचा तभी रोड़ पर हमें छोटू कमरिया, कालू कमरिया, मनीष यादव, चेतन पाण्डेय, प्रियांशु, अन्नी उर्फ अनिल मिले और गाड़ी रोककर फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग में एक गोली दोस्त हाकिम पाल को भी दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी है। जिस पर पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया िक रिंकू सहित इन सभी ने सिर्फ 15 मिनट में 35 से ज्यादा गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी। सभी आरोपियों पर एसएसपी ग्वालियर की ओर से दस-दस हजार रुपए का नकद इनाम घोषित था। इस मामले में गैंगस्टर रिंकू कमरिया समेत तीन आरोपी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Tags
gwalior