WCR की पेंशनर्स की सुविधा के लिए पहल, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मेगा कैंप का आयोजन

जबलपुर. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशानुसार पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की सुविधा के लिए ऑन लाइन डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को तकनीक-सक्षम सुविधा प्रदान करना है ताकि वे बिना बैंक गए, घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकें।

  इसी कड़ी में ऑन लाइन डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए 14 नवम्बर 2025 को रेलवे स्टेडियम के सामने स्थित उमंग समुदायिक भवन में एक मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहाहैं।  कैंप का आयोजन सुबह 09:30 बजे से सायं 16:30 बजे तक किया जायेगा।  इस कैंप में रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के अन्य विभागों से सेवानिवृत हुए कर्मचारी का भी जीवन प्रमाण पत्र, ऑन लाइन बनाया जायेगा एवं इससे संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। 

  केन्द्र सरकार के समस्त पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध है कि इस मेगा कैंप में पहुँचकर आवश्यक दस्तावेज़ — आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पीपीओ की प्रति तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर — साथ लेकर इस अभियान का लाभ अवश्य लें।

  यह पहल न केवल पेंशनरों के लिए सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करने का भी माध्यम है। इस डिजिटल अभियान से पेंशनर्स को समय की बचत, बैंक जाने की आवश्यकता में कमी और सहज सेवा प्राप्ति जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post