मां के डांटने से व्यथित बेटी ने जहर खाकर की आत्महत्या, स्कूल न जाने पर लगाई थी फटकार..!

 

भोपाल। एमपी के भोपाल के रातीबड़ स्थित बड़झिरी गांव में रहने वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा पायल तिलक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर आज सुबह पायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पायल को स्कूल न जाने पर मां ने डांटा था इसके बाद से वह नाराज थी और जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। 

                                  पुलिस के अनुसार बड़झिरी निवासी पायल पिता सुरेश तिलक उम्र 17 वर्ष मंगलवार को स्कूल नहीं गई थी। पायल के स्कूल न जाने से नाराज मां ने उससे स्कूल न जाने का कारण पूछा लेकिन बेटी ने कुछ नहीं बताया। जिसपर मां ने बेवजह छुट्टी करने पर बेटी पायल को फटकार लगा दी। इसी के चलते पायल दुखी थी और दिन भर खामोश थी। रात को पायल ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। देर रात उल्टियां होते देख परिजनों ने कारण पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आज सुबह पायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पायल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post