सचिव की अनुपस्थिति से अटका SIR काम, जिपं सीईओ ने मौके पर किया सस्पेंड






निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बीच काम की धीमी गति, लगातार अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाई

जबलपुर। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह गेहलोत ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–2025) अभियान के तहत महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत घुघरीकला के सचिव उजियार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कदम निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा न होने, लगातार अनुपस्थित रहने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने जैसी गंभीर शिकायतों के आधार पर उठाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल के निर्देशों के अनुसार SIR-2025 अभियान 4 नवंबर से प्रदेशभर में चल रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के सत्यापन, संशोधन और फॉर्म–6/7/8 के निस्तारण के कार्य होने थे। घुघरीकला के मतदान केंद्र क्रमांक 226 की समीक्षा में पाया गया कि यहाँ SIR कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी है और आवश्यक अभिलेख समय पर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे थे।

-गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सिहोरा द्वारा भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट क्रमांक 1797/ज.प./2025 में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि सचिव उजियार सिंह लगातार अनुपस्थित रहे, SIR से जुड़े कार्यों में रुचि नहीं ली और शासन-निर्देशों की उपेक्षा की। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद उनके कामकाज में कोई सुधार नहीं आया, जिससे संपूर्ण SIR प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत प्रशासन ने उजियार सिंह के निलंबन के बाद ग्राम पंचायत घुघरीकला जनपद पंचायत सिहोरा का सचिवीय प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से विजय प्रजापति सचिव ग्राम पंचायत गिदरहा को सौंपा जाता है।  विजय प्रजापति सचिव ग्राम पंचायत गिदरहा अपनी मूल पंचायत के साथ साथ ग्राम पंचायत घुघरीकला के सचिवीय दायित्वों का निर्वहन भी सनिश्चित करेंगे। आदेश में कहा गया है कि नए सचिव मतदान केंद्र 226 पर SIR के सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएँ और निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आने दें।

-लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी:गेहलोत

जिला पंचायत सीईओ श्री गेहलोत ने यह भी स्पष्ट किया है कि SIR जैसे संवेदनशील कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य में ढिलाई पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री गेहलोत मतदाता सूची के कार्य को गति देने के लिये सतत निरीक्षण कर रहे हैं। 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post