जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में आज शुक्रवार 21 नवम्बर को अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन रेलवे ग्राउंड में किया गया। 50 मीटर चाल में दुलारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, मरियम द्वितीय और कविता तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 100 मीटर दौड़ में मरियम ने शानदार दौड़ लगाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दुलारी ने दूसरा स्थान तथा मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन पुरुष वर्ग—सेमीफाइनल मुकाबले
पुरुष वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला मैच आरपीएफ और मैकेनिकल टीम के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद आरपीएफ टीम विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में आपरेटिंग और एसएंडटी टीम आमने-सामने थीं, जिसमें एकतरफा मुकाबले में आपरेटिंग टीम ने जीत दर्ज की।
अतिथि एवं निर्णायकगण
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुबोध विश्वकर्मा, मंडल खेलकूद अधिकारी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती दीप्ति शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पश्चिम), श्री सचिपति नंदन, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण), श्री अनुज कुमार पाल, सहायक संरक्षा अधिकारी, श्री नितेश कुमार सोने, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, तथा श्री गुन्नार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक उपस्थित रहे।
निर्णायकगण के रूप में सुबोध गोसावी, रविन्द्र त्रिपाठी, रोशन यादव, रामदयाल सनोडिया, विक्रम जनसारी, कैलाश यादव, हसन अली, त्रिलोक नायडू, गजेंद्र सिंह, असलम अली, मनोज कुमार, दीपक बनर्जी, गुलाम गौस एवं अन्य निर्णायकगणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

