तीन दिवसीय विविधतापूर्ण सांस्कृतिक महोत्सव में पाँच जिलों के छात्रों ने 22 विधाओं में दिखाया हुनर लोकनृत्य, संगीत व अभिनय कार्यक्रमों ने बांधा समां
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर जिला (विश्वविद्यालय स्तर) युवा उत्सव–2025 का शुक्रवार को रंगारंग और अनुपम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य समापन हुआ। कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के संरक्षण और कुलसचिव डॉ. आर.के. बघेल के निर्देशन में हुए इस उत्सव में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मण्डला और डिंडौरी जिलों के प्रतिभागियों ने 22 स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। युवा उत्सव के तीसरे दिन पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में नृत्य प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वर्षा अगलावे, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव और डॉ. प्रीति डोंगरे (शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर) ने सफलतापूर्वक किया।
लोकनृत्य और शास्त्रीय नृत्य ने बटोरी तालियाँ
एकल शास्त्रीय नृत्य और समूह लोकनृत्य में पाँचों जिलों के कलाकारों ने अपनी कला की झंकार से सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों की तालियाँ नृत्य प्रस्तुतियों की गुणवत्ता और छात्रों के कौशल की गवाही दे रही थीं।
समापन समारोह: “विविधता में एकता का सशक्त प्रदर्शन”
समापन समारोह में आयोजन संयोजक एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. विवेक मिश्र ने बताया कि युवा उत्सव सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता का मंच है। उन्होंने कहा—
“इस मंच से निकली प्रतिभाएँ भविष्य में विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।”समारोह का संचालन डॉ. सुनील देशपांडे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. आर.के. श्रीवास्तव (शासकीय साइंस कॉलेज) ने किया।
आयोजन में सहयोग करने वाले संकाय सदस्य
डॉ. अजय मिश्रा,
डॉ. देवांशु गौतम,
डॉ. शैलेष प्रसाद,
डॉ. हरीश यादव,
डॉ. आशीष यादव,
डॉ. अभय सिंह,
डॉ. विवेक सिंह,
श्री समयलाल साकेत,
श्री महेश्वर सिंह मरावी,
ब्रिजेन्द्र चतुर्वेदी,
श्री मंगलू सिंह मरकाम
की विशेष भूमिका रही।
22 विधाओं में विजेता इस प्रकार रहे
साहित्यिक प्रतियोगिताएँ
क्विज
- प्रथम: मोहम्मद अहमद अंसारी — सेंट एलायसियस कॉलेज, जबलपुर
- द्वितीय: धनंजय दुबे — श्रीधाम, नरसिंहपुर
- तृतीय: हरिचरण चौधरी — कटनी
वक्तृता
- प्रथम: रितिका भट्ट — डिंडौरी
- द्वितीय: अनन्या खम्परिया — कटनी
- तृतीय: भव्या सोनी — मण्डला
कला प्रतियोगिताएँ (रंगोली, पोस्टर, पेंटिंग, कोलॉज)
- रंगोली: समीक्षा श्रीवास (जबलपुर)
- कार्टून: नंदनी पारवानी (जबलपुर)
- क्ले मॉडलिंग: गरिमा चक्रवर्ती (कटनी)
- पेंटिंग: सत्यम शिवम (मण्डला)
- पोस्टर: कोमला शर्मा (जबलपुर)
- कोलॉज: सान्या नामदेव (जबलपुर)
- संगीत प्रतियोगिताएँ
एकल गायन (पाश्चात्य) — शशि धनसेला (जबलपुर)
समूह गायन (पाश्चात्य) — सेंट एलायसियस, जबलपुर
समूह गायन (भारतीय) — सेंट एलायसियस, जबलपुर
शास्त्रीय गायन एकल — दिया मिश्रा, जबलपुर
सुगम संगीत — शशि धनसेला, जबलपुर
नृत्य प्रतियोगिताएँ
शास्त्रीय नृत्य (एकल) — कौतिकी उपाध्याय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय
लोक नृत्य (समूह) — शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी (प्रथम)
अभिनय प्रतियोगिताएँ
- मिमिक्री — ज्ञान गंगा कॉलेज, जबलपुर
- माइम — माता गुजरी कॉलेज, जबलपुर
- स्किट — शासकीय महाविद्यालय, बरही
- नाटक — शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी
- जीव विज्ञान विभाग में फ्रेशर्स एवं विदाई समारोह आयोजित
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग में नवप्रवेशित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया।मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ. आर.के. बघेल, विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. संधू और प्रो. सुरेंद्र सिंह ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कुलगुरु प्रो. वर्मा ने विद्यार्थियों को शोध, अनुशासन और उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया।कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और वानस्पतिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए विभाग और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयोजन में योगदान देने वाले संकाय सदस्य
- रेनू पाठक
- दिव्या सिंह
- विभाग का समस्त स्टाफ
- DIC स्टाफ टीम


