SIR: एक अक्षर की गलती और आवेदन रिजेक्ट!

 


मतदाता सूची में रिकॉर्ड मिलान बना बड़ी मुश्किल,EPIC–Aadhaar मिसमैच का झटका, जिले में वोटर अपडेट में बाधाएं

जबलपुर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान नामों के स्पेलिंग बदलाव और रिकॉर्ड मिसमैच की समस्या भारी पड़ रही है। जिन मतदाताओं के नाम में एक अक्षर भी कम–ज्यादा है, वे ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर पा रहे। इससे सर्वर पर आवेदन पेंडिंग बढ़ रहे हैं और बीएलओ से लेकर अधिकारियों की टीमों तक का काम प्रभावित हो रहा है।
-क्या हैं अड़चनें
मतदाता सूची में 2003 से 2025 के बीच हुए बदलावों और अलग-अलग दस्तावेजों में अलग स्पेलिंग दर्ज होने के कारण हजारों नाम सिस्टम से मैच नहीं हो रहे। कई लोग फॉर्म-6 ऑनलाइन भर रहे हैं, लेकिन जब तक उनका नाम पुराने रिकॉर्ड से मिलान नहीं करता, आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह समस्या बड़े पैमाने पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सामने आ रही है। मतदाताओं का कहना है कि वे आधार और पहचान पत्र में नाम सही करा चुके हैं, पर पुराने रिकॉर्ड में स्पेलिंग गलत होने से आवेदन अटक रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी कर्मचारियों को समय पर मैपिंग, पड़ताल और डिजिटाइजेशन पूरा करना होगा, वरना कार्यवाही तय है। समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को समय सीमा तय कर दी गई है। मतदाता सूची मिलान की धीमी गति को देखते हुए कर्मचारियों को स्कूल समय के बाद दो घंटे अतिरिक्त रुककर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उद्देश्य है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक पूरे जिले के सभी बूथों का मिलान पूरा हो जाए।

- -क्यों फंस रहा है ऑनलाइन आवेदन

अलग-अलग दस्तावेजों में नाम का अलग स्पेलिंग

एक अक्षर भी गलत होने पर सिस्टम मैच नहीं करता

पुराने रिकॉर्ड अपडेट न होने से युवा और नए मतदाता सबसे ज्यादा प्रभावित

Aadhaar–EPIC डेटा में विसंगति

-अब क्या करना अनिवार्य

हर ऑपरेटर को प्रतिदिन 150 फॉर्म अपडेट करने का लक्ष्य

शिक्षक स्टाफ को छुट्टी के बाद दो घंटे रुककर डेटा एंट्री

बीएलओ को घर-घर जाकर नाम, पता और दस्तावेजों का मिलान करने के निर्देश

सभी आवेदन इस सप्ताह के भीतर निपटाने की सख्त चेतावनी

Post a Comment

Previous Post Next Post