एसआईआर अभियान: कलेक्टर ने लिया डिजिटाइजेशन कार्य का जायजा, दो बीएलओ और एक सेक्टर सुपरवाइजर का वेतन काटने के निर्देश
जबलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने देर शाम एसआईआर (मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के दमोह नाका, बलदेवबाग और निगम मुख्यालय के पास स्थित संभागीय कार्यालय में पहुँचकर डेटा अपलोड और प्रपत्रों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाई जाए और प्रगति में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ बीएलओ और सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा गणना पत्रकों के वितरण और डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरती गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने दो बीएलओ और एक सेक्टर सुपरवाइजर का सात-सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इनमें,बीएलओ श्रीमती निशा पासी (मतदान केंद्र 149),बीएलओ श्रीमती भानुप्रिया विश्वकर्मा (मतदान केंद्र 150),सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सुरेखा नवेरिया शामिल हैं।निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रघुवीर सिंह मरावी भी उपस्थित रहे।
कार्रवाई का आधार
- गणना पत्रकों के वितरण में लापरवाही
- डिजिटाइजेशन की प्रगति अत्यंत धीमी
- कलेक्टर ने 3 कर्मचारियों का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए
