जिला सत्र न्यायाधीश राजाराम भारती की जिम्मेदारी प्रदीप कुशवाह को सौंपी
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने पन्ना के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश राजाराम भारती को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश जारी होते ही हाई कोर्ट ने पन्ना के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह को अस्थायी रूप से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। निलंबन के कारणों को लेकर आधिकारिक रूप से हाई कोर्ट की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। आदेश में निलंबन के संबंध में सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का उल्लेख है, जबकि कारणों को गोपनीय रखा गया है।
-क्या ये हो सकती है वजह
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट परिसर में चर्चाएं तेज हैं। अनौपचारिक चर्चाओं के अनुसार, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा हाल ही में डायमंड स्टोन क्रेशर संचालक और कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर अवैध खनन के मामले में लगभग 1 अरब रुपए का जुर्माना लगाया गया था। बाद में श्रीकांत दीक्षित को अदालत से राहत मिल गई। इसी प्रकरण को लेकर न्यायाधीश के निलंबन को जोड़ा जा रहा है। फिलहाल, निलंबन की वास्तविक वजह क्या है, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। कोर्ट की ओर से विस्तृत आदेश मिलने के बाद ही स्थिति साफ हो सकती है। न्यायालयीन हलकों में यह कार्रवाई चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है और आने वाले दिनों में इस मामले में और अपडेट सामने आने की संभावना है।
