जबलपुर. रेलवे ने मुजफ्फरपुर-हड़पसर (पुणे) के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मंजूरी दे दी है। यह सेवा 8 दिसंबर से शुरू होगी यह गाड़ी निर्धारित स्टापेज के साथ चलेगी। पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन के नियमित होने से पमरे के जबलपुर, कटनी, सतना के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
ट्रेन संख्या 15589 (मुजफ्फरपुर-हड़पसर)
प्रस्थान: हर सोमवार शाम 7:25 बजे मुजफ्फरपुर से
जबलपुर आगमन- मंगलवार- प्रात: 10.30 बजे
हड़पसर (पुणे) आगमन: बुधवार सुबह 6:25 बजे
ट्रेन संख्या 15590 (हड़पसर-मुजफ्फरपुर)
प्रस्थान: हर बुधवार सुबह 10:00 बजे हड़पसर से
जबलपुर आगमन-गुरूवार तड़के 4.40 बजे
मुजफ्फरपुर आगमन- रात 9:50 बजे
इन इन स्टेशनों पर होगा स्टापेज
हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहिल्यानगर, दौंड कॉर्ड लाइन और हड़पसर।
