S I R : लोगों की सुविधा के लिए खुला कंट्रोल रूम, सीएम हेल्पलाइन से जुड़ा, देखें वीडियो



जबलपुर।
एसआईआर की प्रक्रिया का सरलीकरण और लोगों की सुविधा को देखते हुए बुधवार को कलेक्ट्रे्ट में कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। यह नियंत्रण कक्ष सीएम हेल्प लाइन से जुड़ा है, जिस पर डायल करके जानकारी ली जा सकती है। मतगणना प्रक्रिया में होने वाली परेशानियों पर नियंत्रण कक्ष पर दूरभाष या मौके पर पहुंचकर जानकारी ली जा सकती है। 


कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने एसआईआर के बारे में बताया कि जिले में करीब 65 फीसदी काम हो चुका है। शेष करीब साढ़े छह लाख मतदाता बचे हैं, बीएलओ के माध्यम से उनकी जानकारी ली जा रही है। प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। कलेक्टर का दावा है कि उनकी पूरी कोशिश है कि समय सीमा के भीतर इस कार्य को अंजाम दिया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post