आईएएस के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, घंटाघर में एकजुट, की नारेबाजी, देखें वीडियो



जबलपुर।
आईएएस के बयान पर बुधवार को जबलपुर का ब्राह्मण समाज भड़क उठा है। समाज का दावा है कि ऐसे आईएएस पर एफआईआर हो जाना चाहिए। इस आशय से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है।


ब्राह्मण समाज के मुखिया ने बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि आरक्षण संवेधानिक दृष्टि से दिया गया है न कि किसी की बदौलत उसे आम किया है। मौजूदा बयान से जाहिर हो रहा है कि मनमाने ढंग से तोड़मरोड़ कर आईएएस बयान दे रहे हैं, जिससे संपूर्ण देश में ब्राह्मण सभा में रोष है। 


ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि आईएएस पर एफआईआर नहीं की जाती है तो देश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। घंटाघर में एकत्र हुए समाज के कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने दो टूक कहा है कि वे अपनी बहन-बेटियों की बेइज्जति बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post