जबलपुर। शहर में अचानक होने वाली लूट वारदातों पर पुलिस तंत्र फेल साबित हो रहा है। लूट प्रकरणों में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज आ गए हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस का दावा है कि लूटपाट करने वाले लोगों को पहले पकड़ा भी जा चुका है। इन वारदातों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और मुखबिर की सूचना का भी इंतजार है।
विजयनगर में मोबाइल छीनने वाले मोटरसाइकिल सवारों का स्पष्ट फुटेज पुलिस के सामने आ गया है। फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि पैदल जा रहे व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पीछे से आकर मोबाइल छीना है। यह एक वारदात नहीं है बल्कि दूसरी वारदात में भी समानता दिखाई दी है। पुलिस का दावा है फुटेज के आधार पर आरोपियों के सुराग लिए जा रहे हैं, जिससे इन वारदातों का खुलासा हो सकेगा।
