जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत कटनी के झलवारा स्टेशन से न्यू मझगवां फाटक तक रेलवे द्वारा रेल फ्लाईओवर को बिलासपुर की ओर से आने वाली थर्ड लाइन से जोडऩे के लिए 27 नवंबर से एनकेजे सी यार्ड में एनआई (इंटर लॉकिंग) वर्क शुरु होने जा रहा है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक लेकर थर्ड लाइन कनेक्टिविटी की जाएगी। इस कारण बिलासपुर व सिंगरौली रेलखंड में कई सवारी गाडिय़ों का संचालन प्रभावित रहेगा.
इन ट्रेनों पर पड़ा असर
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर बुधवार से रद्द की जा रही है। ट्रेन संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक और ट्रेन संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इस ब्लॉक की वजह से ट्रेन नंबर 68747/48 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू और ट्रेन नंबर 61603/04 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू के ऑपरेशन पर असर पड़ेगा। बिलासपुर-कटनी मेमू उमरिया स्टेशन से शुरू और वहीं खत्म होगी, जबकि कटनी-बरगवां-कटनी मेमू कटंगीखुर्द स्टेशन से चलेगी।
कटंगी खुर्द स्टेशन में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर ट्रेनों की पहले से ही कमी है तो कटनी-बरगवां मेमू ट्रेन इस रेलखंड की प्रमुख ट्रेन है। कटनी रेलवे स्टेशन से कंटगीखुर्द स्टेशन की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। इसके चलते मेमू ट्रेन यहां निरस्त होने से कटनी आने वाले यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। छोटा स्टेशन होने के चलते यात्रियों को यहां बस व आटो की सुविधा भी मिलना मुश्किल हो जाता है।
