80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बर्बर हमला,बरेला के पहाड़ीखेड़ा गांव में मानवता शर्मसार

 




बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती

जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेड़ा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला तेजा बाई पर बदमाशों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। पहले उनके हाथ-पैर बांधे, फिर बुजुर्ग होने का भी लिहाज न करते हुए बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर है और उन्हें जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के अनुसार, तीन माह पहले भी कुछ बदमाश घर में घुसे थे। तब उन्हें नशीली गोली खिलाकर खाली कागज में अंगूठा लगवाया गया था। इस घटना की शिकायत भी पुलिस तक पहुंची थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब वही बदमाश दोबारा लौटकर हमला कर रहे हैं।

घटना के बाद गांव में दहशत

घटना के बाद पहाड़ीखेड़ा गांव में भय का माहौल ऐसा था कि कई लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं कर सके। बताया गया कि बदमाशों ने घर में घुसते ही पड़ोसियों को डराने के लिए धमकी भरी आवाजें लगाईं, जिसके बाद किसी ने पास जाने का साहस नहीं किया। बुजुर्ग महिला की दर्द भरी चीखें देर तक सुनाई देती रहीं, पर बदमाशों की दहशत ने पूरे गांव को सन्न कर दिया। पड़ोसी श्यामलाल ने बताया कि हम आवाजें सुन रहे थे, लेकिन बदमाशों के डर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई। जैसे ही वे भागे, हम दौड़कर घर पहुंचे और दादी को खून से लथपथ पाया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला कई बार गांव में अकेले रहने के बावजूद किसी से कोई झगड़ा नहीं करती थीं। फिर भी उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इससे माना जा रहा है कि हमलावर उसी गिरोह के सदस्य हैं, जिसने तीन महीने पहले भी वारदात की थी।

अपराधियों का हौसला इतना कैसे बढ़ा

पीड़िता के बेटे ने कहा कि इस उम्र में मां को इस तरह प्रताड़ित किया जाना अमानवीय है। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, अगर पहली घटना में दोषियों को पकड़ लिया जाता, तो आज वे वापस आने की हिम्मत नहीं करते। डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग महिला को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। हाथ-पैर बंधे होने और मारपीट के कारण उन्हें गहरी सूजन और आंतरिक चोटें भी हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, पर मानसिक सदमे से उबरने में लंबा समय लग सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए, ताकि बुजुर्ग महिला सहित पूरे गांव को न्याय और सुरक्षा मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post