नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित गाडरवारा एनटीपीसी थर्मल पॉवर प्लांट में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब राख डाइक भरने का ट्रक मिट्टी ढहने से धंस गया। हादसे में ट्रक चालक वीरेन्द्र की दबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंंचाया।
बतायाग या है कि बंडा जिला सागर निवासी वीरेन्द्र उम्र 30 वर्ष रोजाना की तरह राख भरने के लिए राखड क्षेत्र में ट्रक लेकर पहुंचा था। इसी दौरान मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे ट्रक और चालक राख में दब गया। चालक को राखड़ के नीचे दबा देख आसपास कार्यरत लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर कई लोग एकत्र हो गए। खबर मिलते ही पलिस अधिकारी भी पहुंंच गए, जिन्होने कर्मचारियों की मदद से वीरेन्द्र की लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। घटना के बाद से प्लांट में कुछ देर के लिए काम बंद हो गया था, कर्मचारी घटना को लेकर दहशत में रहे।