दीनदयाल चौराहे पर अज्ञात बस की टक्कर से अज्ञात की मौत, पुलिस टटोल रही फुटेज


जबलपुर।
दीनदयाल चौराहे पर शुक्रवार देर रात पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बस चालक ने टक्कर मार दी और भाग गया। मौके पर अज्ञात व्यक्ति को मेडिकल भेजा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है, वहीं बस चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

विजयनगर पुलिस के मुताबिक दीनदयाल चौक के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पंुलिस को हनुमानताल निवासी राजा बहेलिया ने बताया कि 28 नवम्बर को विजयनगर में विदाई समारोह कार्यक्रंम से अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही रात 11/50 बजे करीब दीनदयाल चौक पहुंचा। उसी समय अज्ञात बस के चालक नें तेज रफ्तार लापरवाही पूर्व बस चलाकर पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी। मौके पर अज्ञात व्यक्ति के उपर से बस का पहिया निकल गया,  जिससे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी। बस का चालक वाहन लेकर भाग गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post